गुरुवार, 12 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. adipurush controversy nepal took big action indian film will not be shown in kathmandu
Written By
Last Updated : सोमवार, 19 जून 2023 (00:22 IST)

Adipurush Controversy : 'आदिपुरुष' को लेकर नेपाल के लोगों में भी गुस्सा, बॉलीवुड की सभी फिल्मों की स्क्रीनिंग पर लगी रोक

Adipurush Controversy : 'आदिपुरुष' को लेकर नेपाल के लोगों में भी गुस्सा, बॉलीवुड की सभी फिल्मों की स्क्रीनिंग पर लगी रोक - adipurush controversy nepal took big action indian film will not be shown in kathmandu
काठमांडू। Adipurush Controversy : फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर विवाद बढ़ता जा रहा है। आदिपुरुष में ‘आपत्तिजनक’ शब्दों और सीता के चित्रण को लेकर सोमवार से नेपाल की राजधानी काठमांडू में सभी हिन्दी फिल्मों के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह ने काठमांडू महानगरीय क्षेत्र (केएमसी) में सभी हिन्दी फिल्मों पर प्रतिबंध लगाए जाने संबंधी फैसले का बचाव करते हुए कहा कि ‘आदिपुरुष’ फिल्म के एक संवाद को हटाए बिना प्रदर्शित करने से ‘अपूरणीय क्षति’ होगी। 
 
बैन करने का अधिकार नहीं : मेयर के फैसले का नेपाल सरकार ने आलोचना की है। सरकार की ओर से कहा गया है कि फिल्म के प्रदर्शन पर बैन लगाने का अधिकार मेयर को नहीं है।
 
शाह ने अपनी फेसबुक पोस्ट में कहा कि सोमवार, 19 जून से काठमांडू महानगरीय क्षेत्र में सभी हिंदी फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक लगा दी जाएगी, क्योंकि फिल्म ‘आदिपुरुष’ के संवाद में आपत्तिजनक शब्द अभी तक नहीं हटाए गए हैं।
 
उन्होंने कहा कि हमने तीन दिन पहले फिल्म से ‘सीता माता भारत की बेटी हैं’ वाले संवाद के आपत्तिजनक हिस्से को तीन दिन के भीतर हटाने के लिए पहले ही नोटिस जारी कर दिया है।
 
उन्होंने कहा कि यदि फिल्म के प्रदर्शन की अनुमति दी जाती है तो ‘हमारी राष्ट्रीयता, सांस्कृतिक एकता को अपूरणीय क्षति’ होगी।
शाह राजधानी शहर के सभी 17 सिनेमाघरों में वर्तमान में दिखाई जा रही सभी हिन्दी फिल्मों के प्रदर्शन को रोकने के लिए प्रतिबद्ध दिखे।
 
केएमसी के प्रवक्ता नवीन मनंधर ने कहा कि केएमसी द्वारा जारी निर्देश के अनुसार काठमांडू के सभी सिनेमाघर सोमवार से भारतीय फिल्मों का प्रदर्शन बंद कर देंगे।
 
उन्होंने कहा कि हम पहले ही काठमांडू में सिनेमाघर मालिकों से सहयोग के लिए बात कर चुके हैं और वे सोमवार से काठमांडू के सिनेमाघरों में स्वेच्छा से हिंदी फिल्मों की स्क्रीनिंग बंद करने पर सहमत हो गए हैं। उन्होंने कहा कि सिनेमाघर सोमवार से हिंदी फिल्में दिखाने के बजाय नेपाली फिल्में दिखा सकते हैं।
 
भारत की बेटी बताने पर विरोध : आज की भौगोलिक सीमाओं के हिसाब से सीता का जन्म, जनकपुर में हुआ था जो नेपाल में है। नेपाल सीता का मायका है. नेपाल की राजधानी काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने 'सीता भारत की बेटी है' वाले डायलॉग पर ऐतराज जता है।

उन्होंने कहा है कि फिल्म से जब तक डायलॉग हटेंगे नहीं, तब तक यह फिल्म बैन रहेगी। मेयर ने तीन दिनों के भीतर संवाद सही नहीं करने पर सभी भारतीय फिल्मों पर प्रतिबंध लगाने की धमकी भी दी।
 
भारत में भी विरोध : 'आदिपुरुष' शुक्रवार को पूरे भारत में रिलीज हुई थी। भारत में भी फिल्म विवादों में हैं। रिलीज से पहले किरदारों के पहनावों और रिलीज होने के बाद इसके डॉयलॉग्स को लेकर विवाद बढ़ रहा है।
 फिल्म में प्रभास भगवान राम, कृति सेनन माता सीता और सैफ अली खान लंकापति रावण की भूमिका में हैं।

'आदिपुरुष' हिन्दी, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और तमिल भाषाओं में रिलीज हुई है। फिल्म के कुछ संवादों को लेकर भारत में भी फिल्म का विरोध किया जा रहा है।

हालांकि फिल्म के डॉयलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर ने कहा है कि जिन संवादों पर आपत्ति है, उन्हें बदला जाएगा। इनपुट एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Mission Recruitment : अब तक 4 लाख को सरकारी नौकरी, जानिए किस विभाग में कितनी भर्तियां हुईं