गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. People from 180 countries can participate in the International Yoga Day celebrations under the leadership of Prime Minister Modi
Written By
Last Updated :न्यूयॉर्क , रविवार, 18 जून 2023 (00:21 IST)

International Yoga Day 2023 : संयुक्त राष्ट्र में 180 देशों के लोग करेंगे योग, समारोह का नेतृत्व करेंगे PM मोदी

International Yoga Day 2023 : संयुक्त राष्ट्र में 180 देशों के लोग करेंगे योग, समारोह का नेतृत्व करेंगे PM मोदी - People from 180 countries can participate in the International Yoga Day celebrations under the leadership of Prime Minister Modi
International Yoga Day Celebrations : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में दुनिया के 180 देशों के लोगों के शामिल होने की संभावना है। सूत्रों ने शनिवार को बताया कि उत्सव में राजनयिकों, कलाकारों, शिक्षाविदों और उद्यमियों सहित समाज के विभिन्न वर्गों के हिस्सा लेने की संभावना है।

संयुक्त राष्ट्र ने प्रधानमंत्री मोदी के पहले कार्यकाल के पहले वर्ष 2014 में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया था। यह विश्व में मोदी नीत सरकार की सफलता और दुनिया में भारत की साख को बढ़ाने में मददगार रहा। भारत सरकार संयुक्त राष्ट्र में 21 जून को योग दिवस समारोह को सफल बनाने में जुटी हुई है।

आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि 180 देशों से ज्यादा के लोग इस समारोह में हिस्सा लेंगे और समाज के विभिन्न हिस्सों का प्रतिनिधित्व करेंगे। इनमें राजनयिक, नेता, कलाकार, सांस्कृतिक क्षेत्र की विभिन्न हस्तियां, शिक्षाविद और उद्यमी हिस्सा लेंगे। मोदी संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के उत्तरी उद्यान में सुबह आठ से नौ बजे के बीच नौवीं वार्षिक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने योग को लेकर कहा था, योग मन और शरीर की एकात्मकता का प्रतीक है; विचार और क्रिया; संयम और पूर्ति; मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य; स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण। यह व्यायाम के बारे में नहीं है बल्कि स्वयं, दुनिया और प्रकृति के साथ एकात्म के भाव को खोजने की प्रक्रिया है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)