• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 79 people killed in fire in Mexico fuel pipeline
Written By
Last Updated : रविवार, 20 जनवरी 2019 (22:59 IST)

मैक्सिको में ईंधन पाइपलाइन में आग लगने से 79 लोगों की मौत

मैक्सिको में ईंधन पाइपलाइन में आग लगने से 79 लोगों की मौत - 79 people killed in fire in Mexico fuel pipeline
त्लाहेलिलपन (मैक्सिको)। मध्य मैक्सिको में शुक्रवार को ईंधन की एक पाइपलाइन में भीषण आग लगने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 79 हो गई है। सैकड़ों लोग पाइपलाइन से हो रहे रिसाव से तेल चुराने के लिए जमा थे तभी वहां आग लग गई।
 
स्वास्थ्य मंत्री जार्ज अल्कोकर ने बताया कि शुक्रवार को पाइपलाइन में आग लगने की इस घटना में रविवार सुबह तक मरने वालों की संख्या 79 हो गई। 81 अन्य लोग गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। मैक्सिको के राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज ने शनिवार सुबह घटनास्थल का दौरा भी किया।
 
राष्ट्रपति ने देश में तेल संबंधी बढ़ती समस्याओं के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखने का संकल्प भी लिया। गौरतलब है कि हादसा ऐसे समय हुआ है जब मैक्सिको के राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज ईंधन चोरी को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने की योजना बना रहे हैं।
 
‘पेमेक्स’ पाइपलाइनों से ईंधन की चोरी से मेक्सिको को 2017 में तीन अरब डॉलर का नुकसान हुआ था।
ये भी पढ़ें
सीमा पर पाकिस्तान की 'नापाक' हरकत, भारतीय सेना ने गोलीबारी का दिया मुंहतोड़ जवाब