सीमा पर पाकिस्तान की 'नापाक' हरकत, भारतीय सेना ने गोलीबारी का दिया मुंहतोड़ जवाब
जम्मू। पाकिस्तानी सैनिकों ने रविवार को जम्मू कश्मीर के कठुआ और राजौरी जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास भारतीय चौकियों पर गोलीबारी कर संघर्षविराम का उल्लंघन किया। अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी में भारत की तरफ किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सुरक्षा बलों ने पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया।
पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना किसी उकसावे के हीरानगर सेक्टर में बीएसएफ की सीमा चौकियों पर दिन में 11 बजे गोलीबारी की। इसके जवाब में भारतीय सुरक्षा बलों ने भी कार्रवाई की और कुछ देर तक गोलीबारी हुई।
पिछले छह दिनों में तीसरी बार इस सेक्टर में पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया। पिछले मंगलवार को सीमा पार से हुई गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया था।
अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने दोपहर 1 बजे से 3 बजे के बीच राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में एलओसी के पास भारतीय सेना के ठिकाने और गांवों को भी निशाना बनाया । उन्होंने कहा कि सीमा पार से जंगल वाले इलाके में मोर्टार गोले दागे गए लेकिन किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।