गुरुवार, 6 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 5 people killed in explosion in Balochistan Pakistan
Last Modified: इस्लामाबाद , बुधवार, 5 मार्च 2025 (23:56 IST)

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में विस्फोट, 5 लोगों की मौत, मोटरसाइकल में लगी थी IED

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में विस्फोट, 5 लोगों की मौत, मोटरसाइकल में लगी थी IED - 5 people killed in explosion in Balochistan Pakistan
Balochistan Pakistan News : पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में बुधवार को एक बाजार में विस्फोट होने से 5 लोगों की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए। 2 घायलों की स्थिति गंभीर है। पुलिस के मुताबिक खुजदार के नाल बाजार में खड़ी एक मोटरसाइकल में आईईडी लगा दी गई थी जिसमें विस्फोट हुआ। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुग्ती ने एक बयान में इस विस्फोट की कड़ी निंदा की।
 
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक खुजदार के नाल बाजार में खड़ी एक मोटरसाइकल में आईईडी लगा दी गई थी जिसमें विस्फोट हुआ। नाल थाने के प्रभारी बहावल खान पिंडरानी ने मीडिया से बातचीत में लोगों के मारे जाने की पुष्टि की।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी रफीक ससोली ने बताया कि दो घायलों की स्थिति गंभीर है। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुग्ती ने एक बयान में इस विस्फोट की कड़ी निंदा की। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour