Gurugram : देशभर में 87 करोड़ की साइबर ठगी, 7 आरोपी गिरफ्तार, 10956 शिकायतें और 399 केस दर्ज
Gurugram Cyber Crime News : गुरुग्राम साइबर पुलिस ने पिछले 2 महीनों में जिन 7 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है उन्होंने देशभर में सैकड़ों लोगों से 87 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी की। पुलिस को इन साइबर ठगों के पास से 7.60 लाख रुपए नकद, 7 मोबाइल और 3 सिम कार्ड बरामद हुए हैं। ये लोग इंटरनेट पर डराने धमकाने, पीछा करने, छद्म रूप धरने और धोखाधड़ी वाली निवेश योजनाओं में शामिल रहे हैं। देशभर में इन आरोपियों के खिलाफ कुल 10956 शिकायतें और 399 मामले दर्ज हैं।
अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को इन साइबर ठगों के पास से 7.60 लाख रुपए नकद, 7 मोबाइल और 3 सिम कार्ड बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि ये लोग इंटरनेट पर डराने धमकाने, पीछा करने, छद्म रूप धरने और धोखाधड़ी वाली निवेश योजनाओं में शामिल रहे हैं।
सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर) प्रियांशु देवान ने कहा, देशभर में इन आरोपियों के खिलाफ कुल 10,956 शिकायतें और 399 मामले दर्ज हैं। इनमें से 22 मामले हरियाणा में दर्ज हैं, जिनमें से छह मामले गुरुग्राम के हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour