• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump mentioned Volodymyr Zelensky's letter
Last Updated :वॉशिंगटन , बुधवार, 5 मार्च 2025 (12:51 IST)

ट्रंप बोले, जेलेंस्की का पत्र मिला है और वे बातचीत की मेज पर लौटना चाहते हैं

ट्रंप बोले, जेलेंस्की का पत्र मिला है और वे बातचीत की मेज पर लौटना चाहते हैं - Donald Trump mentioned Volodymyr Zelensky's letter
Donald Trump News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मंगलवार को कांग्रेस (Parliament) के संयुक्त सत्र को करीब 100 मिनट तक संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका का स्वर्ण युग अभी शुरू ही हुआ है। साथ ही उन्होंने अर्थव्यवस्था, आव्रजन तथा विदेश नीति को पुन: दिशा देने में त्वरित और निरंतर कार्रवाई का श्रेय लिया। उन्होंने वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) के पत्र का भी जिक्र किया।
 
व्हाइट हाउस ने कहा कि ट्रंप के संबोधन का विषय अमेरिकी सपने का नवीकरण था जिसमें उन्होंने अपनी उपलब्धियों को सामने रखा। साथ ही कांग्रेस से अपील की कि वह उनके आक्रामक आव्रजन अभियान को वित्तपोषित करने के लिए अधिक धन उपलब्ध कराए।ALSO READ: भारत और चीन पर ट्रंप की टेढ़ी नजर, 2 अप्रैल से लगाएंगे जवाबी शुल्क
 
ट्रंप ने कहा कि यह कुछ और नहीं बल्कि तेज और अथक कार्रवाई रही। लोगों ने मुझे काम करने के लिए चुना है और मैं यह कर रहा हूं। इस दौरान उन्होंने आव्रजन, अर्थव्यवस्था और सुरक्षा की दिशा में उठाए गए कदमों पर चर्चा की, साथ ही कहा कि अमेरिका का विश्वास और सम्मान लौटा है। लगभग 100 मिनट तक बोलने के बाद अपना भाषण समाप्त करते हुए उन्होंने कांग्रेस से कहा कि अमेरिका का स्वर्ण युग अभी शुरू ही हुआ है।
 
वोलोदिमिर जेलेंस्की का प्राप्त एक पत्र मिला : अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें एक अहम पत्र मिला है। ट्रंप ने कहा कि मंगलवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की का प्राप्त एक पत्र मिला है जिसमें कहा गया है कि युद्ध प्रभावित देश के राष्ट्रपति पुन: वार्ता की मेज पर आना चाहते हैं। दरअसल, पिछले हफ्ते ओवल ऑफिस में जेलेंस्की की ट्रंप के साथ तीखी नोकझोंक हुई थी जिसके बाद रूस और यूक्रेन के बीच शांति समझौते के लिए वार्ता को विफल माना जा रहा था।ALSO READ: संसद में ट्रंप ने गिनाई उपलब्धियां, बोले वापस लौटा अमेरिका का सम्मान
 
ट्रंप ने कहा कि हमने रूस के साथ गंभीर चर्चा की है और हमें इस बात के मजबूत संकेत मिले हैं कि वे शांति के लिए तैयार हैं। राष्ट्रपति ने यह भी बताया कि अमेरिकी सरकार अफगानिस्तान से सैनिकों की वापसी के अंतिम दिनों में एबी गेट पर हुए बम विस्फोट के एक संदिग्ध को प्रत्यर्पित कर रही है। इस हमले में 13 अमेरिकी सैनिक मारे गए थे।
 
व्हाइट हाउस ने उस व्यक्ति की पहचान मोहम्मद शरीफुल्ला के रूप में की है और कहा है कि वह आरोपों का सामना करने के लिए अमेरिका आ रहा है। इसके अलावा ट्रंप ने अपने विदेश मंत्री मार्को रुबियो की सराहना की और पनामा नहर को पुन: प्राप्त करने की अपनी योजनाओं का विवरण दिया। उन्होंने कहा कि शुभकामनाएं, मार्को। अब हम जानते हैं कि अगर कुछ गलत हुआ तो किसे दोषी ठहराया जाए।
 
हमें ग्रीनलैंड चाहिए : ट्रंप ने यह भी कहा कि हमें ग्रीनलैंड चाहिए। अपने पहले कार्यकाल से ही ट्रंप ने ग्रीनलैंड को हासिल करने में रुचि दिखाई है, जो डेनमार्क का एक अर्द्ध स्वायत्त क्षेत्र है। डेनमार्क नाटो का संस्थापक सदस्य है। राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका ग्रीनलैंड के अपने भविष्य को स्वयं निर्धारित करने के अधिकार का समर्थन करता है, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए और उन्हें समृद्ध बनाने के लिए वह देश का अमेरिका में स्वागत करेंगे। उन्होंने ग्रीनलैंड के बारे में कहा कि मुझे लगता है कि हम इसे हासिल कर लेंगे। किसी न किसी तरह, हम इसे हासिल कर लेंगे।ALSO READ: NATO महासचिव की जेलेंस्की को सलाह, ट्रंप से सुधारो रिश्ते
 
ट्रंप ने अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप की एक ऐसे विधेयक के लिए पैरवी करने के लिए प्रशंसा की जिसके तहत अंतरंग तस्वीरें ऑनलाइन पोस्ट करना संघीय अपराध की श्रेणी में आएगा फिर चाहे वे तस्वीरें असली हों या नकली। उन्होंने इस विधेयक को पारित करने के लिए सीनेट को धन्यवाद दिया।
 
राष्ट्रपति ने इस तरह की तस्वीरों को ऑनलाइन पोस्ट करना बेहद भयानक बात करार दिया। फिर उन्होंने मजाक में कहा कि अगर आपको कोई आपत्ति न हो तो मैं उस विधेयक का इस्तेमाल अपने लिए भी करने जा रहा हूं। विभिन्न देशों से आयात होने वाले सामान पर शुल्क बढ़ाने के अपने कदमों का बचाव करते हुए ट्रंप ने कहा कि ये शुल्क अमेरिकियों को अमीर बनाने के लिए हैं। हालांकि अर्थशास्त्रियों का कहना है कि उनके कर लोगों को गरीब बनाएंगे।
 
ट्रंप ने कहा कि शुल्क का उद्देश्य अमेरिका को फिर से समृद्ध और महान बनाना है। यह हो रहा है और यह बहुत जल्दी होगा। थोड़ी बहुत गड़बड़ी होगी, लेकिन हमें इससे कोई दिक्कत नहीं है। राष्ट्रपति ने कहा कि विदेशों से आयातित कृषि उत्पाद बहुत गंदे होते हैं। ट्रंप ने कहा कि जो सामान दूसरे देशों और कंपनियों से आते हैं, वे वाकई कई अलग-अलग तरीकों से बहुत खराब स्थिति में होते हैं। उनकी जांच नहीं की जाती। वे बहुत गंदे हो सकते हैं और हमारे अमेरिकी किसानों को नुकसान पहुंचाते हैं।
 
कृषि अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करने की अपनी योजना के बारे में अधिक विवरण देते हुए ट्रंप ने तर्क दिया कि विदेशों से आने वाले कृषि उत्पादों पर अमेरिकी शुल्क बढ़ाने से घरेलू उत्पादकों को संरक्षण मिलेगा, साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि इसमें थोड़ा समय लग सकता है।
 
ट्रंप ने अमीर प्रवासियों के लिए अपनी आव्रजन नीति पर भी बात की। दरअसल उन्होंने 26 फरवरी को एक योजना की घोषणा की थी जिसमें अमीर प्रवासियों के लिए गोल्ड कार्ड की पेशकश की गई है। उन्होंने कहा कि हम नौकरी सृजित करने वाले दुनिया भर के सबसे सफल लोगों को 50 लाख डॉलर में अमेरिकी नागरिकता लेने का मौका देंगे। राष्ट्रपति ने कहा कि यह ग्रीन कार्ड की तरह है, लेकिन बेहतर और अधिक परिष्कृत है। 
ट्रंप ने कहा कि उन्हें अमेरिका में कर चुकाना होगा।
 
राष्ट्रपति ने लैंगिक नीति पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि मैंने एक आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं जिससे यह सरकार की आधिकारिक नीति बन गई है कि केवल दो लिंग हैं, पुरुष और महिला। ट्रंप के संबोधन के दौरान डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों ने 6 जनवरी 2021 को हुई हिंसा के आरोपियों को क्षमा करने के ट्रंप के फैसले पर आपत्ति जताई।
 
जब ट्रंप देशभर में आपराधिक घटनाओं से निपटने की अपनी योजना के बारे में बता रहे थे तब प्रतिनिधिसभा की सदस्य वेरोनिका एस्कोबार ने सबसे पहले 6 जनवरी कहना शुरू कर दिया। इसके बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के कम से कम दर्जनभर सदस्यों ने भी उनका साथ दिया और वे भी जोर-जोर से यह बोलने लगे। हालांकि उनके संबोधन के दौरान डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य सदन छोड़कर जाते रहे।
 
ट्रंप ने 6 जनवरी 2021 को अमेरिकी संसद परिसर पर धावा बोलने वाले लगभग 1,500 दंगाइयों को माफ कर दिया है। लगातार व्यवधान डाले जाने के बाद सदन के स्पीकर माइक जॉनसन ने हस्तक्षेप किया और सदन में शिष्टाचार बहाल करने का आग्रह किया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta