1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 40 Dead, 100 Injured in Senegal Bus Accident
Written By
पुनः संशोधित: रविवार, 8 जनवरी 2023 (23:40 IST)

सेनेगल में बड़ा सड़क हादसा, 40 लोगों की मौत, 100 घायल, देश में 3 दिन का राष्ट्रीय शोक

डकार। पश्चिम अफ्रीकी देश सेनेगल के केफरीन में 2 बसों की भिडंत से करीब 40 लोगों की मौत हो गयी और कम से कम 100 लोग घायल हो गए। सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी सॉल ने 9 जनवरी से 3  दिन के शोक की घोषणा की है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक डकार से केडौगौ से जा रही बस आगे की एक अन्य बस से टकरा गयी जिससे यह हादसा हुआ।
 
एक पुलिस अफसर ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि एक बस का टायर फट गया, जिससे वो अनियंत्रित हो गई और दूसरी बस से टकरा गई।
 
हादसे पर दुख जताते हुए राष्ट्रपति मैकी सैल ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। उन्होंने ट्वीट में कहा- ये हादसा काफी भयानक था। मेरी सांत्वना मृतकों के परिजनों के साथ है। वार्ता Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
PM मोदी आज करेंगे 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन, Tweet कर कही यह बात