गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. road accident at navsari in gujarat
Written By
Last Updated : शनिवार, 31 दिसंबर 2022 (09:33 IST)

गुजरात के नवसारी में दर्दनाक हादसा, बस से SUV की टक्कर में 10 लोगों की मौत

गुजरात के नवसारी में दर्दनाक हादसा, बस से SUV की टक्कर में 10 लोगों की मौत - road accident at navsari in gujarat
नवसारी। गुजरात के नवसारी जिले में शनिवार सुबह एक बस और एसयूवी की टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 लोग घायल हो गए। इन्हें नवसारी सिविल अस्पताल रेफर किया गया है।
 
हादसा नवसारी में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर वेसमा गांव के पास हुआ। सुबह-सुबह तेज गति से आ रही फॉरच्यूनर कार चालक को झपकी आने से कार डिवाइडर से सीधे अहमदाबाद जाने वाले ट्रैक से मुंबई की ओर जाने वाली रोड पर जा गिरी। इससे वह अहमदाबाद से आ रही लग्जरी बस से टकरा गई, जिससे हादसा हो गया।

इससे फॉर्च्यूनर में सवार 10 यात्रियों की मौत हो गई और एक अन्य को कई फ्रैक्चर के कारण इलाज के लिए स्थानांतरित कर दिया गया। हादसा इतना भीषण था कि बस चालक को भी दिल का दौरा पड़ा।
 
मारे गए सभी लोग वे अंकलेश्वर की प्रो लाइफ केमो फार्मा के कर्मचारी बताए जा रहे हैं। घटना स्थल पर जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस भी पहुंची और तत्काल कार्रवाई की।