शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 34000 new cases in Russia, more than 1200 died in last 24 hours
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 नवंबर 2021 (20:56 IST)

रूस में 34000 नए मामले, पिछले 24 घंटे में 1200 से ज्यादा की मौत

रूस में 34000 नए मामले, पिछले 24 घंटे में 1200 से ज्यादा की मौत - 34000 new cases in Russia, more than 1200 died in last 24 hours
मॉस्को। रूस में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 33 हजार 996 नए मामले सामने आए। नए मामले के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 94 लाख 835 हो गई। 
 
संघीय प्रतिक्रिया केंद्र ने मंगलवार को कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों से मंगलवार को 33 हजार 996 संक्रमित मामले सामने आए, इनमें बिना लक्षण वाले 2024 मरीज शामिल हैं।
 
इस दौरान मॉस्को में 2749 मामले दर्ज हुए। राजधानी क्षेत्र के मॉस्को प्रांत में 1871 और सामारा प्रांत में 1529 संक्रमण के मामले सामने आए। 
 
केंद्र ने बताया कि इस अवधि में संक्रमण से 1243 मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 2 लाख 66 हजार 579 पहुंच गई। मंगलवार को 36 हजार 51 मरीज के संक्रमण से उबरने के बाद कुल स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 80 लाख 89 हजार 694 हो गई। 
ये भी पढ़ें
केरल में 4000 से ज्यादा Corona केस, 57 लोगों की मौत