रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. पाकिस्तान में Corona virus के मामले बढ़कर 21000 के पार
Written By
Last Updated : मंगलवार, 5 मई 2020 (14:53 IST)

पाकिस्तान में Corona virus के मामले बढ़कर 21000 के पार

Corona virus | पाकिस्तान में Corona virus के मामले बढ़कर 21000 के पार
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 1,315 नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को संक्रमितों की तादाद 21,501 हो गई। इसके अलावा 24 और लोगों की इस बीमारी से मौत हुई जिसके बाद से संक्रमण से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 486 पहुंच गया।
स्वास्थ्य मंत्रालय की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के मुताबिक पंजाब में कोरोना वायरस के 8,103 मामले हैं, जबकि सिंध में 7,882, खैबर पख्तूनख्वा में 3,288, बलूचिस्तान में 1,321, इस्लामाबाद में 464, गिलगित-बाल्टिस्तान में 372 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 71 मामले हैं। 
 
अब तक 2,22,404 नमूनों की जांच की गई हैं जिनमें से पिछले 24 घंटे में 9,857 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इस दौरान 1315 नए मरीज आए। इसके बाद संक्रमित संख्या बढ़कर 21,501 हो गई। मुल्क में अब तक 486 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 5,782 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं।
 
प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को आहिस्ता-आहिस्ता हटाया जाएगा, क्योंकि पाकिस्तान बेमियादी बंद सहन नहीं कर सकता। खान के मंगलवार को कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता करने की उम्मीद है जिसमें कोविड-19 और लॉकडाउन पर चर्चा की जाएगी।
 
इस बीच पाकिस्तान उच्चतम न्यायालय ने प्रांतीय सरकारों द्वारा वायरस के प्रसार को रोकने के लिए व्यापारिक गतिविधियों को बंद करने पर नाखुशी जताई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona का साइड इफेक्ट : 200 किमी पैदल चलकर गांव पहुंचा, पेड़ पर मचान बांधकर 14 दिन रहा क्वारनटाइन