गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Number of Corona infects exceeded 19 thousand in Pakistan
Written By
Last Modified: रविवार, 3 मई 2020 (15:18 IST)

पाकिस्तान में Corona संक्रमितों की संख्या 19 हजार के पार, अब तक 440 मरीजों की मौत

पाकिस्तान में Corona संक्रमितों की संख्या 19 हजार के पार, अब तक 440 मरीजों की मौत - Number of Corona infects exceeded 19 thousand in Pakistan
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में रविवार को कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 संक्रमण के 989 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 19000 के पार पहुंच गई।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 23 मरीजों की मौत होने से कुल मृतकों की संख्या 440 हो गई है। अब तक 4,817 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

देश के कुल 19,103 मामलों में से 7,106 पंजाब से, 7,102 सिंध से, 2,907 खैबर-पख्तूनख्वा से, 1,172 बलूचिस्तान से, 393 इस्लामाबाद से, 356 गिलगित-बाल्टिस्तान से जबकि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से 67 मरीज सामने आए हैं।

देश में अब तक 203,025 जांच की गई हैं, जिसमें पिछले 24 घंटे में की गई 8,716 नमूनों की जांच भी शामिल है।प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार रात को कहा कि हमें नहीं पता कोविड-19 की दवा कब तक उपलब्ध हो पाएगी।

साथ ही आशंका जताई कि ऐसी सूरत में लोगों को आने वाले 6 महीने अथवा एक साल तक कोरोना वायरस के साथ जीना पड़ सकता है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
बंधक नागरिकों को बचाने में शहीद हुए कर्नल समेत 5 जवान, 2015 में भी शहीद हुए थे कर्नल रैंक के 2 अधिकारी