पाकिस्तान में बस दुर्घटना में 18 लोगों की मौत
कराची। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में तेज गति से जा रही एक बस के पलटने से 18 लोगों की मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गए। 'जियो न्यूज' के मुताबिक बस वाध से दादू की तरफ जा रही थी और यह घटना प्रांत के खुजदार जिले के खोरी में हुई। मौके पर ही 15 लोगों की मौत हो गई।
घटना के बाद बचाव कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। घायलों को टीचिंग हॉस्पिटल खुजदार ले जाया गया, जहां 3 और लोगों की मौत हो गई। घायलों में कुछ लोगों की हालत गंभीर हैं। यात्री बस के तेज गति से चलने के दौरान ड्राइवर का वाहन पर संतुलन नहीं रहा और इस कारण यह हादसा हुआ।(भाषा)