गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 143 people, including two Nepalese, fly out of Israel under Operation Ajay
Written By
Last Modified: तेल अवीव , रविवार, 22 अक्टूबर 2023 (18:39 IST)

Operation Ajay : 2 नेपालियों समेत 143 यात्रियों को लेकर इजराइल से रवाना हुआ भारतीय विमान, अब तक 1200 लौटे

operation ajay
Operation Ajay : इजराइल-हमास संघर्ष के बीच इजराइल छोड़ने के इच्छुक दो नेपाली नागरिकों और 4 बच्चों समेत 143 लोगों को लेकर 'ऑपरेशन अजय' के तहत एक विशेष विमान रविवार को भारत के लिए रवाना हुआ। 7 अक्टूबर को हमास के चरमपंथियों ने इजराइली शहरों पर हमला कर दिया था, जिसके बाद 12 अक्टूबर को भारतीय नागरिकों की वापसी के लिए शुरू किए गए ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत यह 6ठी उड़ान है। विमान में दो नेपाली नागरिकों और चार शिशुओं समेत 143 लोग सवार हैं।
 
पिछले मंगलवार को 18 नेपाली नागरिकों को विशेष विमान से लाया गया था। अब तक कुल 5 विशेष विमान बच्चों समेत लगभग 1,200 यात्रियों को तेल अवीव से दिल्ली ला चुके हैं। हमास के हमले के बाद गाजा पर इजराइल के जवाबी हमलों में बच्चों समेत लगभग 4,400 फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है।
 
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, इजराइल में कम से कम 1,400 इजराइलियों और विदेशी नागरिकों की मौत हुई है।
ये भी पढ़ें
Israel-Hamas War : 'भारत से सीखें', सऊदी प्रिंस ने इजरायल और हमास को दी नसीहत