• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Heat wave
Written By
Last Updated : गुरुवार, 8 जुलाई 2021 (12:05 IST)

अमेरिका में झुलसाती गर्मी, लू के प्रकोप से 116 लोग मृत

अमेरिका के ओरेगोन में लू के प्रकोप से मरने वालों की संख्या 116 हुई | Heat wave
पोर्टलैंड (अमेरिका)। अमेरिका के ओरेगोन में लू के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 116 हो गई। देश के चिकित्सा विशेषज्ञ ने बुधवार को लू से मरने वाले लोगों की अद्यतन सूची जारी की और लू से 9 और लोगों की मौत की जानकारी दी। वहीं गवर्नर कैट ब्राउन ने भी मंगलवार को एजेंसियों को यह अध्ययन करने का निर्देश दिया था कि ओरेगन गर्मी की आपात स्थिति से निपटने के लिए अपनी सेवाओं में सुधार कैसे कर सकता है।

 
इसके अलावा 26 जून को ग्रामीण सेंट पॉल में एक नर्सरी में मजदूर के बेहोश होने और उसकी मृत्यु के बाद श्रमिकों को अत्यधिक गर्मी से बचाने के लिए आपातकालीन नियम भी बनाए गए। अमेरिका के ओरेगन, वॉशिंगटन, ब्रिटिश कोलंबिया और कनाडा में 3 दिन से चल रही लू के कारण तापमान ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि इससे पूरे क्षेत्र में कई लोगों की मौत हुई है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Fact Check: क्या वाकई लिवर को खराब कर रहा इम्यूनिटी बढ़ाने वाला गिलोय? आयुष मंत्रालय ने बताई सच्चाई