शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 11 killed in landslide in Nepal
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 सितम्बर 2020 (00:00 IST)

नेपाल में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन से 11 की मौत

Nepal
काठमांडू। नेपाल के मध्य क्षेत्र में मूसलधार बारिश के बाद हुए भूस्खलन से सात महिलाओं समेत कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य लापता हो गए। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

काठमांडू से 120 किलोमीटर पूर्व में सिंधुपालचौक जिले के बरहाबाइस ग्रामीण नगर पालिका के भिरखरका क्षेत्र में शनिवार रात को भूस्खलन से लगभग 15 घर ढह गए। अधिकारी ने बताया कि नेपाल सेना और नेपाल पुलिसकर्मियों के एक सुरक्षा दल को खोज और बचाव अभियान के लिए घटना स्थल पर भेजा गया है।

गृह मंत्रालय के अनुसार, घटनास्थल से सात महिलाओं सहित 11 लोगों के शव बरामद किए गए हैं और लापता लोगों को बचाने के लिए तलाशी अभियान जारी है। पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के कारण भूस्खलन हुआ।

इस मानसून के मौसम में नेपाल में भूस्खलन की विभिन्न घटनाओं में कम से कम 249 लोगों की जान जा चुकी है और 49 अन्य लापता हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
कोविड-19 के बीच NEET Examination में लगभग 90 प्रतिशत परीक्षार्थी शामिल हुए