शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Landslide in Jammu and Kashmir
Written By
Last Modified: सोमवार, 31 अगस्त 2020 (16:59 IST)

भूस्खलन से जम्मू-कश्मीर राजमार्ग बाधित, 300 वाहन फंसे

भूस्खलन से जम्मू-कश्मीर राजमार्ग बाधित, 300 वाहन फंसे - Landslide in Jammu and Kashmir
फाइल फोटो

जम्मू। भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन और मिट्टी धंसने से 270 किलोमीटर लंबा श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग सोमवार को रामबन जिले में कई स्थानों पर बाधित हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्सों से सभी मौसम में जोड़ने वाली इस एकमात्र सड़क पर कई स्थानों पर 300 से ज्यादा वाहन फंसे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि यातायात को फिर से बहाल करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कर्मचारियों और मशीनों को लगाया गया है। केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को जोड़ने वाला श्रीनगर-कारगिल-लेह मार्ग हालांकि यातायात के लिए खुला है।
उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी के शोपियां जिले को जम्मू क्षेत्र के पुंछ जिले से जोड़ने वाली मुगल रोड भी आवश्यक वस्तुएं लेकर जा रहे वाहनों के लिए खुली है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
दिल्ली में बढ़े Corona मामले, नहीं हो रहा सुरक्षा नियमों का पालन