गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. भूस्खलन से दो मशीनी वाहन खड्ड में गिरे, दोनों के चालक लापता
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 अगस्त 2020 (12:18 IST)

भूस्खलन से दो मशीनी वाहन खड्ड में गिरे, दोनों के चालक लापता

Landslides
ऋषिकेश। ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कौडियाला के पास सोमवार तड़के हुए भूस्खलन की चपेट में आकर निर्माण कार्य में लगी 2 मशीनें गंगा नदी के गहरे खड्ड में गिर गईं और उनके 2 चालक लापता हो गए।
 
टिहरी जिले के मुनि की रेती पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक रामकिशोर सकलानी ने बताया कि घटना तड़के 4 बजे हुई, जब एक पोकलैंड मशीन और एक जेसीबी मशीन राष्ट्रीय राजमार्ग पर अपनी साइट पर चल रहे काम से वापस आ रही थीं।
कौडियाला से करीब 4 किलोमीटर दूर अचानक पहाड़ी से भारी चट्टानों के साथ बड़ी तादाद में मलबा इन मशीनी वाहनों पर आ गिरा जिससे वे खड्ड में गिर गए। दुर्घटना में वाहन के चालक भी लापता हो गए। मानसून के चलते आजकल गंगा नदी उफान पर है और उसका जलस्तर बढ़ा हुआ है तथा पानी का बहाव भी तेज है। सुबह रोशनी होने पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया।
 
सकलानी ने बताया कि हादसे में लापता दोनों चालक पंजाब के पठानकोट के रहने वाले हैं। पोकलैंड के चालक का नाम संजीव कुमार (40) तथा जेसीबी चालक का नाम प्रभात (32) है। (भाषा) (फ़ाइल चित्र)
ये भी पढ़ें
GST की वजह से कम हुई टैक्स की दर, करदाताओं की संख्या डबल