गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

पाक प्रधानमंत्री की सुप्रीम कोर्ट में पेशी

पाक प्रधानमंत्री
FILE
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ को सोमवार को अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट से उस समय तीन हफ्ते की राहत मिल गई जब उनके इस आग्रह को स्वीकार कर लिया गया कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले फिर खोले जाने के संबंध में उन्हें और अधिक समय प्रदान किया जाए।

अशरफ अवमानना मामले में अदालत में पेश होने वाले दूसरे प्रधानमंत्री बन गए। राष्ट्रपति जरदारी के खिलाफ स्विटजरलैंड में भ्रष्टाचार के मामले फिर खोलने से इनकार किए जाने के मामले में वह आसिफ सईद खोसला के नेतृत्व वाली पांच न्यायाधीशों की पीठ के समक्ष पेश हुए।

उनके पूर्ववर्ती यूसुफ रजा गिलानी को सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना मामले में दोषी ठहराया था और जून में उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया था।

पीठ ने पहले सुनवाई 12 सितंबर तक के लिए स्थगित की, लेकिन प्रधानमंत्री के यह कहे जाने पर कि वह 14 सितंबर तक चीन की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे, अदालत ने सुनवाई को 18 सितंबर तक के लिए टाल दिया।

पीठ ने प्रधानमंत्री को निर्देश दिया कि अगली सुनवाई को भी वह व्यक्तिगत रूप से पेश हों। (भाषा)