हॉलीवुड अभिनेत्री एंजिलिना जोली के प्रशंसकों की भले ही कोई कमी न हो, मगर हॉलीवुड अभिनेत्री जैनिस डिकिंसन जोली के अभिनय से जरा भी प्रभावित नहीं हैं।
फिल्म ‘जिया’ में जोली के जानदार प्रदर्शन के लिए भले ही उन्हें एकेडमी अवार्ड से सम्मानित किया गया हो, पर जैनिस को इस फिल्म में जोली का प्रदर्शन बिलकुल पसंद नहीं आया और वह जोली के अभिनय से बेहद निराश हुई हैं।
गौरतलब है कि जेनिस ने इस फिल्म की पटकथा लिखने में सहभागिता निभाई थी और ‘द सन’ नामक समाचार-पत्र को बताया कि इस फिल्म को देखने के पश्चात वह जोली के अभिनय से काफी निराश हुईं।
यह फिल्म दिवंगत सुपर मॉडल जिया कैरेंगी के जीवन पर आधारित थी, जिनकी कुछ सालों पहले एड्स से मृत्यु हो गई थी। गौरतलब है कि जोली के करियर को नई ऊँचाई देने वाली इस फिल्म ने उन्हें चार अलग-अलग पुरस्कारों से नवाजा है।