गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
Written By WD

इसराइली हमले : रिपोर्ट पेश करते समय जज्बाती हुआ रिपोर्टर

गाज़ा पट्टी
PR
मंगलवार को गाज़ा पट्टी के सरहदी इलाक़े के गांव अश्केलोन में रिपोर्टिंग के दौरान बीबीसी अरेबिक चैनल के एक टीवी पत्रकार को एक इसराइली गुस्से का शिकार होना पड़ा।

गाजा पर इसराइलियों द्वारा किए जा रहे वीभत्स हमलों के बीच रिपोर्टिंग करना किसी सख्त दिल पत्रकार के लिए भी धैर्य की परीक्षा होगी। अल जजीरा के पुरस्कृत संवाददाता वल अल ददूह, इसराइली जेट फाइटर द्वारा की गई बमबारी में मारे गए शिजाइयाह निवासियों की मौत की रिपोर्टिंग कर रहे थे। रिपोर्ट प्रस्तुत करते समय वे इतने भावुक हो गए कि एकाएक कैमरे के सामने से चले गए।

रविवार को इसराइली हमले में एक ही दिन में मरने वाले फलिस्तीनियों की संख्या 87 हो गई है। अल ददूह वर्षों से गाजा पट्टी विद्रोह की रिपोर्टिंग करते रहे हैं। हालांकि हाल ही में चल रहा संघर्ष अब तक का सबसे रक्तरंजित संघर्ष है। एसोसिएटेड प्रेस के हवाले से ख़बर है कि मरने वाले फलिस्तीनियों की संख्या महज़ दो सप्ताह में ही आश्चर्यजनक रूप से 508 तक पहुंच गई है।

रविवार को सैन्य कार्रवाई के दौरान मैदान तौर पर हुए पहले बड़े हमले में 13 इज़राइली सैनिक मारे गए थे। इजराइली प्रधानमंत्री बैजामिन नेतन्याहू ने गाजा पर हमले जारी रखने को कहा है।