जीवन में उदासी, निराशा, उत्साह और हंसी का दौरा आता और जाता रहता है। उदासी का भी अपना एक अलग मजा है, कुछ लोग इसे हल्के में लेते हैं और कुछ सचमुच ही उदास हो जाते हैं। जीवन में हास्य होना जरूरी है।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें...
यदि आप सचमुच ही उदास हैं, तो यह वीडियो देखें और हम शर्त लगा सकते हैं कि आप हंस देंगे। शोध कहते हैं कि जो दिनभर में लगभग 50 से 60 बार हंसता हैं वह अमीर होता या हो जाता है, लेकिन गरीब को तो हंसना पड़ता है। आज से आप हंसना सीखें।