• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Young man stripped half naked and beaten in Indore, suspicion of immoral act
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 दिसंबर 2023 (21:18 IST)

इंदौर में युवक को अर्धनग्न करके पीटा, युवती से अनैतिक कार्य का संदेह

इंदौर में युवक को अर्धनग्न करके पीटा, युवती से अनैतिक कार्य का संदेह - Young man stripped half naked and beaten in Indore, suspicion of immoral act
Indore crime news: इंदौर में अपने दोस्त के साथ युवती से मिलने आए 21 वर्षीय युवक को भीड़ ने एक युवती के साथ कथित तौर पर अनैतिक कार्य करने के संदेह में कड़कड़ाती ठंड में अर्धनग्न करके पीट दिया। भीड़ में युवती के परिजन भी शामिल थे।
 
शहर के एक व्यस्त चौराहे पर मंगलवार रात हुई इस घटना को कुछ लोगों ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। घटना के कथित वीडियो में भीड़ में शामिल लोगों को युवक से कहते सुना जा सकता है कि वह अन्य युवक के साथ युवती के संग एक नाले के किनारे क्या कर रहा था?
 
इस पर युवक ने अपने दोनों कान पकड़कर जवाब दिया कि वह अपने दोस्त के साथ आया था और युवती से उसका कोई लेना-देना नहीं है। चश्मदीदों के मुताबिक युवक का दोस्त भीड़ जुटती देखकर मौके से फरार हो गया था।
 
अन्नपूर्णा थाना प्रभारी संजू कामले ने बताया कि वीडियो में दिखाई दे रहा 21 वर्षीय व्यक्ति एक अन्य युवक के साथ युवती से मिलने आया था। उन्होंने बताया कि युवती के परिजनों ने तीनों को 'संदिग्ध हालत में' पकड़ लिया था और विवाद शुरू कर दिया था। कामले ने बताया कि विवाद होता देख मौके पर भीड़ जुट गई थी।
 
थाना प्रभारी ने बताया कि वीडियो में दिखाई दे रहे युवक को सीआरपीसी की धारा 151 (संज्ञेय अपराध घटित होने से रोकने के लिए की जाने वाली एहतियाती गिरफ्तारी) के तहत गिरफ्तार किया गया और घटना की विस्तृत जांच जारी है। 
ये भी पढ़ें
यूपी में डॉक्टर ने परिवार को मौत देकर क्यों उठाया आत्मघाती कदम?