शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. The racket of fake goods is not stopping in Indore.
Last Updated : गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025 (13:34 IST)

इंदौर में नहीं थम रहा नकली माल का गोरखधंधा, अब 3 हजार किलो घी का भंडाफोड़

The racket of fake goods is not stopping in Indore
पिछले दिनों दिवाली के पहले खाद्य विभाग की कार्रवाई में बडी मात्रा में नकली मावा और अन्‍य चीजें जब्‍त किया गया था। अब इंदौर में बडी मात्रा में घी बरामद किया गया है।

यह कार्रवाई कलेक्‍टर शिवम वर्मा के निर्देश पर खाद्य विभाग ने की है। बता दें कि त्‍योहारों के आसपास इंदौर में नकली मावा, घी और पनीर आदि को सप्‍लाय करने की कई घटनाएं सामने आती हैं।

बता दें कि हाल ही में इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा को नकली घी बनाने की शिकायत मिली थी, जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए उन्होंने खाद्य विभाग अधिकारी मनीष स्वामी को तुरंत जांच करने के निर्देश दिए, जिसमें श्रीराम मिल्क फूड डेरी इंड्रस्ट्री पालदा में मदर चॉइस के नाम से नकली घी बेचे जाने की जानकारी सामने आई। जिसके बाद यहां छापामार कार्रवाई की गई है।

3 हजार किलो घी जब्‍त : इस फैक्‍ट्री से लगभग 3000 किलो से अधिक का माल जब्‍त किया गया है। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने प्रारंभिक तौर पर इसे अमानक पाया है। हालांकि हाल ही में उद्घाटन की गई लैब में इसकी जांच की जा रही है। विस्तार पूर्वक अमानक खाद्य और केमिकल की जांच के लिए सैंपल भोपाल भेजा जाएगा।
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
790 पन्नों में दर्ज हुई सोनम रघुवंशी एंड कंपनी के गुनाहों की कहानी, हत्‍या जिसने पूरे देश हिला दिया, अब चलेगा मुकदमा