मंगलवार, 26 सितम्बर 2023
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Indore Crime News: man kills his 7 years old daughter
Written By
पुनः संशोधित: रविवार, 4 जून 2023 (09:44 IST)

Indore Crime News: बेटी की हत्या कर ले जा रहा था शव, लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

Indore Crime News: इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दिल दहला देने वाले घटनाक्रम में एक व्यक्ति ने आठ वर्षीय बेटी की हत्या कर दी। वह खून से लथपथ अपनी बेटी का शव लेकर घूम रहा था। इस पर लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
 
पुलिस के अनुसार, ऋषि पैलेस कालोनी निवासी राकेश कचलिया शाम को बेटी को कंधे पर लादकर घर ला रहा था। इस पर एक युवक ने उसे रोका। बच्ची मृत थी। राकेश के कपड़ों पर भी खून था।
 
पूछने पर आरोपी ने बताया कि मुझे गाली दी थी इसलिए मार दिया। बच्ची के मुंह व सिर पर चोट के निशान थे। राहगीरों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया। आशंका है कि उसे पत्थर से या फिर जमीन पर सिर के बल पटककर मारा गया है।
 
बताया जा रहा है कि राकेश का पत्नी से विवाद चल रहा था। पूर्व वह 2 साल पहले ही घर छोड़कर चली गई थी। बेटी राकेश के साथ ही रहती थी। 
Edited by : Nrapendra Gupta