गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. After Mahakal Lok, now there is a ruckus on Indore's Ahilya Lok
Written By
Last Updated : मंगलवार, 30 मई 2023 (17:34 IST)

महाकाल लोक के बाद अब इंदौर के अहिल्या लोक पर बवाल, फैसले के खिलाफ व्यापारी लामबंद

महाकाल लोक के बाद अब इंदौर के अहिल्या लोक पर बवाल, फैसले के खिलाफ व्यापारी लामबंद - After Mahakal Lok, now there is a ruckus on Indore's Ahilya Lok
Indore News :  उज्जैन के महाकाल लोक में आंधी की वजह से मुर्तियां गिरने पर जारी बवाल थमा ही नहीं था कि मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अहिल्या लोक पर बवाल मच गया। स्मार्ट सिटी के तहत बनने वाले अहिल्या लोक की वजह से राजवाड़ा के आसपास के व्यापारी खासे नाराज हैं।

बता दें कि हाल ही में तेज आंधी से उज्‍जैन में स्‍थित महाकाल लोक की मुर्तियां गिरकर धराशायी हो गईं थीं। इसके बाद अब इंदौर में भी अहिल्‍यालोक को लेकर बवाल शुरू हो गया है। दरअसल, इंदौर में अहिल्या लोक के निर्माण पर नगर निगम 20 करोड़ रुपए खर्च करने जा रहा है। नगर निगम ने इस साल अपने बजट में इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है।

बताया जा रहा है कि प्रशासन की योजना राजवाड़ा के सामने का रास्ता बंद करने की है। राजवाड़ा से गोपाल मंदिर के बीच का रास्ता पैदल चलने वालों के लिए ही खुला रहेगा। उद्यान के आगे की सड़क चौड़ी की जाएगी। वन वे को टू वे करने की तैयारी है। यशवंत रोड की तरफ से आने वाला ट्रैफिक भी उस सड़क से गुजरेगा। यह खबर फैलते ही फैसले के खिलाफ व्यापारी लामबंद हो गए।

सराफा, बर्तन बाजार, बजाज खाना चौक, मारोठिया बाजार, सीतलामाता बाजार, क्लाथ मार्केट, सांठा बाजार जैसे परंपरागत बाजार से जुड़े व्यापारी खासे नाराज है। कहा जा रहा है कि अगर स्मार्ट सिटी कंपनी फैसला वापस नहीं लेती है तो व्यापारियों की बड़े आंदोलन की भी तैयारी है।

उल्लेखनीय है कि 20 साल पहले भी नगर निगम ने राजवाड़ा के सामने बगीचा बनाया था। तब राजवाड़ा चौक की सड़क बंद कर दिया गया था। इसका काफी विरोध हुआ था। हालांकि बाद में जब उमाशशि शर्मा मेयर बनीं तो उन्होंने बगीचे का एक हिस्सा तुड़वा कर फिर सड़क बना दी।

ऐसा ही कुछ मामला हाल में गांधी हॉल को प्राइवेट हाथों में सौंपने को लेकर भी हुआ था। हालांकि गणमान्य नागरिकों के विरोध के बाद महापौर ने मामले में हस्तक्षेप किया और इसे प्राइवेट हाथों में जाने से रोक लिया गया।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर में फिर टारगेट किलिंग : अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा बड़ा चैलेंज, अधिकारी बोले- G-20 की सफलता के बाद आतंकी खतरा बढ़ेगा