सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. father attacked son with knife in loan installment dispute
Written By
Last Updated : सोमवार, 29 मई 2023 (11:09 IST)

Indore Crime News: लोन की किस्त के विवाद में पिता ने बेटे पर किया चाकू से हमला

Indore Crime News: लोन की किस्त के विवाद में पिता ने बेटे पर किया चाकू से हमला - father attacked son with knife in loan installment dispute
Indore Crime News: इंदौर के लसूड़िया (Lasudia) थाना क्षेत्र में बैंक लोन की किस्त के विवाद में पिता-पुत्र में कहासुनी हो गई है। इस विवाद में पिता ने अपने बेटे पर चाकू से हमला कर दिया। पिता केवल इस बात से गुस्सा था कि उसके बेटे ने पिता द्वारा लिए गए लोन (loan) की किस्त भरने से मना कर दिया था।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले पिता द्वारा एक लोन लिया गया था और कुछ दिनों पहले बैंक कर्मचारी घर पहुंचे थे और पिता से लोन भरने के लिए बात कह रहे थे। इसी बात पर बाप-बेटे में कहासुनी हो गई और पिता ने अपने बेटे पर चाकू से हमला कर दिया। घायल अवस्था में बेटे को अस्पताल लेकर जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
 
पिता द्वारा लोन की किस्त न जमा होने के कारण बेटा काफी नाराज था और चाय की दुकान पर जाकर पिता से कहा कि मैं 2 किस्तें भर चुका हूं बाकी आप दे दो, मैं भरने में असमर्थ हूं। इस बात को लेकर उनमें विवाद हो गया। विवाद के दौरान पिता मुकेश ने बेटे अभिषेक पर चाकू से हमला कर दिया। घायल अवस्था में अभिषेक को अस्पताल ले जाया गया है। जांच अधिकारी आरएस दंडोतिया ने ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
BSF ने LOC के पास फिर मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन