गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. indore airport a 4 month old baby dies due to deteriorating health in an aircraft going from delhi to bangalore emergency landing
Written By
Last Updated : बुधवार, 30 दिसंबर 2020 (21:57 IST)

4 माह के बच्चे को विमान में हुई सांस लेने में तकलीफ, इमरजेंसी लैंडिंग, फिर भी नहीं बची जान

4 माह के बच्चे को विमान में हुई सांस लेने में तकलीफ, इमरजेंसी लैंडिंग, फिर भी नहीं बची जान - indore airport a 4 month old baby dies due to deteriorating health in an aircraft going from delhi to bangalore emergency landing
इंदौर। नई दिल्ली से बेंगलुरु जा रहे निजी एयरलाइन के एक विमान में सवार 4 महीने के बच्चे की तबीयत बिगड़ने के बाद बुधवार की शाम इसे देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया।अधिकारियों ने बताया कि मस्तिष्क से जुड़े एक गंभीर रोग से जूझ रहे बच्चे को शहर के 2 अस्पतालों में ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
 
स्थानीय हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि इंडिगो एयरलाइन की उड़ान संख्या 6ई-2248 विमान में सवार देव जायसवाल (4 माह) की तबीयत बीच सफर में अचानक बिगड़ गई।
 
 
उन्होंने बताया कि चिकित्सा आपात स्थिति के चलते उड़ान को इंदौर की ओर मोड़ते हुए शहर के हवाई अड्डे पर शाम 5.55 बजे उतारा गया। उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे से बच्चे को भाटिया अस्पताल ले जाया गया लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे श्री अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (सैम्स) भेज दिया गया।
 
सैम्स के एक अधिकारी ने बताया कि अस्पताल लाए जाने से पहले ही बच्चे की मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि बच्चा विमान में अपने माता-पिता के साथ सफर कर रहा था। उसका परिवार उत्तरप्रदेश के गोरखपुर का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि बच्चे के मस्तिष्क का एक ऑपरेशन पहले ही हो चुका था और उसके माता-पिता उसे आगे के इलाज के लिए बेंगलुरु लेकर जा रहे थे। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
4 में से 2 बातों पर सरकार और किसानों के बीच बनी सहमति, इन मुद्दों पर नहीं हो सकी सुलह