गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. DGCA modifies order to suspend international flights till Jan 31, cargo operations exempted
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 दिसंबर 2020 (17:42 IST)

कोरोना का कहर, InternationalFlights पर 31 जनवरी 2021 तक प्रतिबंध बढ़ा

कोरोना का कहर, InternationalFlights पर 31 जनवरी 2021 तक प्रतिबंध बढ़ा - DGCA modifies order to suspend international flights till Jan 31, cargo operations exempted
नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते भारत सरकार ने शेड्यूल्ड कमर्शियल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध को और एक माह के लिए बढ़ा दिया है।

31 जनवरी 2021 तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध जारी रहेगा। यह प्रतिबंध स्पेशल फ्लाइट्स और इंटरनेशनल एयर कार्गो परिचालन पर लागू नहीं होगा। इससे पहले सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध को 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ाया था।
विमानन नियामक डीजीसीए के मुताबिक मामला दर मामला के आधार पर सक्षम प्राधिकारी चुनिंदा मार्गों के लिए उड़ानों की अनुमति दे सकते हैं। 23 मार्च से नियमित अंतरराष्ट्रीय यात्री विमान सेवा स्थगित है। 
 
हालांकि वंदे भारत अभियान तथा ‘एयर बबल’ व्यवस्था के तहत मई से कुछ निश्चित देशों के लिए विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन की अनुमति है।

भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, केन्या, भूटान और फ्रांस समेत 24 देशों के साथ ‘एयर बबल’ समझौता किया है।
डीजीसीए के मुताबिक इसका मालवाहक विमानों के संचालन पर असर नहीं पड़ेगा। उड्डयन मंत्रालय ने बुधवार को ही ब्रिटेन में फैल रहे कोरोनावायरस के स्ट्रेन को देखते हुए ब्रिटेन की फ्लाइट्स पर लगाई अस्थायी रोक को 7 जनवरी 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है।
ये भी पढ़ें
कोरोना के प्रकोप के चलते न्यूयॉर्क में नववर्ष की पूर्व संध्या पर नहीं होगा कोई बड़ा आयोजन