बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Covishield to be considered for emergency licensure by SEC today
Written By
Last Updated : बुधवार, 30 दिसंबर 2020 (17:31 IST)

Covid-19 : नए साल से पहले देशवासियों को मिल सकती है खुशखबरी, इस वैक्सीन को मिल सकती है मंजूरी

Covid-19 : नए साल से पहले देशवासियों को मिल सकती है खुशखबरी, इस वैक्सीन को मिल सकती है मंजूरी - Covishield to be considered for emergency licensure by SEC today
नई दिल्ली। नए साल से पहले देशवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आ सकती है। कोरोना से लड़ाई के मोर्चे पर आज एक्सपर्ट्स की बैठक में ये अच्छी खबर मिल सकती है। खबरों के अनुसार भारत में आज ही ‘कोविशील्ड’ (Covishield) वैक्सीन को मंजूरी मिल सकती है। इस वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी जा सकती है। सरकार ने टीकाकरण के लिए ड्राई रन भी कर लिया है।
 
सीरम ने कोविशील्ड को लेकर दावा किया था कि यह 95 प्रतिशत रोगियों की रक्षा करने में सक्षम है। मुख्य रूप से 30 करोड़ लोगों तक वैक्सीन पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें कोरोना वॉरियर्स के बाद स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, कोरोना वॉरियर्स, 50 की उम्र से अधिक वाले लोग और बीमार लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी।
बुधवार को कोरोना वैक्सीन से जुड़ी सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) की बैठक हो रही है। इसमें भारत में कोरोना वैक्सीन को मंजूरी देने पर फैसला होगा। आज ही ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है तो भारत की अब उम्मीदें बढ़ गई हैं और कोविशील्ड वैक्सीन को अब इमर्जेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल सकती है। 

बुधवार को ब्रिटेन ने ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन एस्ट्रोजेनेका को इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी है और अब कुछ दिनों में ही ब्रिटेन के लोगों को ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन की खुराक मिलनी शुरू हो जाएगी।
भारत में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन को सीरम इंस्टीट्यूट बना रहा है। सीरम इंस्टीट्यूट के अनुसार शुरुआत में भारत में कोविशील्ड की 4-5 करोड़ खुराक का भंडारण किया गया है जबकि 2021 के अंत तक 30 करोड़ खुराक बनाने की तैयारी हो रही है।
ये भी पढ़ें
2020 में इन स्मार्टफोन्स ने बेहतरीन फीचर्स से मचाया धमाल