गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Incompetent people have corrupted the profession of journalism
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 सितम्बर 2022 (14:12 IST)

अयोग्य लोगों ने पत्रकारिता के पेशे को किया दूषित : पूर्व जस्टिस गुप्ता

Journalism
इंदौर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट पूर्व जज सुशील कुमार गुप्ता ने कहा कि कुछ कम पढ़े-लिखे या अयोग्य लोगों ने पत्रकारिता के पेशे को दूषित कर दिया है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ और इस पवित्र पेशे को इनसे बचाने की आवश्यकता है। 
 
युवा पत्रकार एकता मंच एवं देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययनशाला द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि के रूप में बोलते हुए सुशील गुप्ता ने पत्रकारों पर हो रहे हमलों पर भी चिंता व्यक्त की।
 
साइबर एक्सपर्ट गौरव रावल ने महिलाओं पर हो रहे साइबर अटैक के बारे में जानकारी दी साथ बचने के उपाय भी बताए। आजाद नगर टीआई इंद्रेश त्रिपाठी ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजिन्दर सिंह वर्मा को भी स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।
पत्रकार मनीष सिंह चौहान, सोहराब पटेल, अशोक साहू, हरीश यादव, ओमप्रकाश हनुतिया, इदरिस पटेल, इकबार शेख, फर्जाना शेख, पूजा अंतरवेदी, सीता नानेरिया, पूजा बाथम, अनामिका सितलानी का भी अतिथियों ने सम्मान किया। संस्था परिचय मंच के अध्यक्ष कुंवर विजयसिंह ने दिया, जबकि आभार प्रदर्शन श्रीमती सोनाली नरगुंदे ने किया।