रविवार, 13 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. schoolgirl
Written By
Last Updated : गुरुवार, 26 अगस्त 2021 (13:21 IST)

पिकनिक मनाने गई छात्रा से दोस्तों ने ही किया गैंगरेप, सहेली भी आरोपी

पिकनिक मनाने गई छात्रा से दोस्तों ने ही किया गैंगरेप, सहेली भी आरोपी | schoolgirl
इंदौर। इंदौर से पिकनिक मनाने गई छात्रा के साथ दोस्तों द्वारा ही गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। खबर के एक किशोरी की शिकायत पर अनुसार लसूड़िया थाना पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ गैंगरेप एवं अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

 
प्राप्त खबर के अनुसार आरोपियों ने किशोरी के साथ गैंगरेप उस वक्‍त किया जब वह उनके साथ पिकनिक मनाने इंदौर से मांडू गई थी। एक युवक ने इस दौरान पिकनिक मनाकर लौटते समय किशोरी को नशीला पदार्थ पिलाया और फिर नशे की हालत में आरोपियों ने गैंगरेप किया। पुलिस के अनुसार इस मामले में किशोरी की सहेली की भूमिका भी संदिग्ध है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें
कभी अफगानिस्‍तान में ‘संचार मंत्री’ थे, आज जर्मनी में ‘पिज्‍जा ड‍िलीवरी’ कर चला रहे घर का खर्च