शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. filled the compressor air in the private parts, intestines burst and he died
Last Updated : मंगलवार, 15 अप्रैल 2025 (15:18 IST)

इंदौर में दोस्‍तों ने कर डाली कैसी मजाक, गुप्‍तांग में भर दी कंप्रेशर की हवा, आंते फट गईं और चली गई जान

filled the compressor air in the private parts
इंदौर शहर के आजाद नगर इलाके में अपने दोस्‍त के साथ मजाक करना भारी पड गया। इस मजाक की वजह से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि उसके साथियों ने मजाक के नाम पर उसके प्राइवेट पार्ट में कंप्रेसर से हवा भर दी, जिससे उसकी नसें फट गईं और उसने दम तोड़ दिया।

युवक की पहचान तीन इमली पालदा में रहने वाले मोतीराम (30) के रूप में हुई है। मोतीराम दाल मिल में मजदूरी करता था, सुबह गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल लाया गया। अस्पताल में उसके गुप्तांग से खून बह रहा था। डॉक्टरों के पूछने पर उसे लाने वाला व्यक्ति अस्पताल से बहाने से बाहर गया और फिर लौटकर नहीं आया। कुछ देर बाद मोतीराम की मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन ने तुरंत संयोगितागंज पुलिस को सूचना दी।

गुप्तांग में भर दी हवा : पुलिस को शुरुआत में मामला हत्या का प्रतीत हुआ। जांच में पता चला कि मृतक जगन्नाथ दाल मिल में काम करता था। मिल के मैनेजर और अन्य मजदूरों से पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि मज़ाक में उसके साथियों ने उसके गुप्तांग में कंप्रेसर से हवा भर दी थी।

कैमरे में कैद नहीं हुई घटना : आजाद नगर एसीपी हिमांशू कार्तिकेय के मुताबिक, घटना फैक्ट्री में हुई, जहां सीसीटीवी कैमरे तो लगे हैं, लेकिन घटना स्थल पर ग्रीन नेट के कारण वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं हो पाई। पुलिस ने मैनेजर धीरज लोवंशी को हिरासत में लिया है और अन्य मजदूरों से भी पूछताछ की जा रही है।

क्‍या कहा मृतक के भाई ने : मोतीराम के भाई शेरू ने बताया कि सुबह 6:45 बजे उसकी भाई से बात हुई थी और एक घंटे बाद उसे बताया गया कि एक्सीडेंट हो गया है। अस्पताल पहुंचने पर उसे भाई की मौत की सूचना मिली। परिवार खरगोन का रहने वाला है। फैक्ट्री मालिक ने कहा कि मजदूर दिहाड़ी पर काम करते हैं और मैनेजर ही उन्हें लाता था। पुलिस सभी की जानकारी जुटा रही है।
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
ट्रेन की छत पर चढ़े सैनिक की करंट लगने से मौत