• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. 3 died during Ganesh idol immersion
Written By
Last Updated :इंदौर , शनिवार, 30 सितम्बर 2023 (11:15 IST)

इंदौर में हुआ दु:खद हादसा, मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबने से 3 लोगों की मौत

इंदौर में हुआ दु:खद हादसा, मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबने से 3 लोगों की मौत - 3 died during Ganesh idol immersion
Indore News: कल शु्क्रवार को इंदौर के कंडीलपुरा (Kandilpura) के 2 युवकों और 1 नाबालिग की शुक्रवार शाम गणेश मूर्ति विसर्जन (Ganesh immersion) के दौरान खदान में डूबने से मौत हो गई। ये लोग विसर्जन के बाद खदान में नहा रहे थे। लोगों ने 2 युवकों को डूबने से बचाया भी है। ये युवक घर पर बताए बगैर आए थे। पुलिस खदान खोदने वाले ठेकेदार को भी नोटिस जारी करेगी।
 
टीआई (गांधीनगर) अनिल यादव के अनुसार यह घटना सुपर कॉरिडोर की है। 21 वर्षीय अमन कौशल, 19 वर्षीय अनीश वर्मा और 16 वर्षीय आदर्श उर्फ जय्यू कौशल तीनों निवासी कंडीलपुरा 2 अन्य साथियों के साथ गणेश मूर्ति का विसर्जन करने गए थे। पांचों पहले गांधीनगर क्षेत्र गए, लेकिन गहरा पानी न होने से वे सुपर कॉरिडोर की तरफ चले गए।
 
टीआई के मुताबिक लोगों ने उन्हें रोका भी लेकिन मूर्ति विसर्जन के बाद ये युवक नहाने उतर गए। तीनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए। साथ में आए 2 युवक भी डूबने की स्थिति में थे, लेकिन लोगों ने बचा लिया। सूचना मिलने पर पुलिस व एसडीईआरएफ की टीम पहुंची और तीनों के शवों को निकाला। टीआई के मुताबिक स्वजन ने बताया कि युवकों को जाने से रोका भी था। अमन उन्हें जबर्दस्ती लेकर गया था।
 
कमलनाथ ने जताया शोक: 3 युवकों की दु:खद मौत के मामले में कमलनाथ ने संदेश दिया कि वे आवश्यक कार्य से दिल्ली आए हुए हैं। परिवार के प्रति अपनी संवेदना जताते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इन परिवारों को 4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाए और मुख्यमंत्री ने उनके आग्रह को स्वीकार कर लिया है।
 
Edited by: Ravindra Gupta