गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. धर्म-दर्शन
  4. »
  5. कुम्भ मेला
  6. शंकराचार्य की पेशवाई धूमधाम से निकली
Written By ND

शंकराचार्य की पेशवाई धूमधाम से निकली

- महेश पाण्डे

महाकुम्भ
ND
कुंभनगरी में पेशवाइयों का दौर जारी है। कल ज्योर्तिपीठ एवं शारदापीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद की पेशवाई बड़े धूमधाम से निकली। इस पेशवाई में पुष्पवर्षा के लिए बकायदा हैलीकाप्टर भी आसमान पर मंडराता रहा। अखाड़ा की पेशवाई से इतर इस पेशवाई में शंकराचार्य के वैभव का प्रदर्शन दर्शकों विशेषतया श्रद्घालुओं के स्तब्ध करने को काफी था। स्वरूपानंद ने चार पीठों के शंकराचार्य के अलावा सभी स्वयंभू शंकराचार्यों को फर्जी करार दिया।

इस पेशवाई के साथ ही कुम्भनगरी में अब शंकराचार्यों के भी आगमन से कुम्भ को भव्यता प्रदान हुई है। इस कुम्भ के शाही स्नान को लेकर तैयारियों पर भी सुरक्षा को लेकर अधिकारियों ने गोष्ठी का आयोजन इस कुम्भनगरी में रखा था। अधिकारियों ने इस शाही स्नान पर सुरक्षा सम्बंधी बंदोबस्तों को चाक चौबंद रखने की तैयारी की।

उधर कुम्भनगरी में नेपाल के उपराष्ट्रपति परमानंद झा की भी उपस्थिति हो गई। वे यहाँ कुम्भ स्नान के अलावा धार्मिक अनुष्ठान भी करेंगे। झा ने गंगा को प्रदूषण मुक्त रखने के उपायों की जरूरत पर भी बल दिया।

हरिद्वार में कहीं यज्ञशालायें तैयार होकर यज्ञ हेतु तैयार हैं तो कहीं महामण्डलेश्वर पट्टाभिषेक कर सनातन धर्म की रक्षा के लिए तैयार हैं। कुम्भनगरी में जहाँ पेशवाई व शाही स्नान की तैयारी है। वहीं अखाड़े के नागाओं के भी संस्कार जारी है। ये नागा बाल संन्यासियों को भी अपने संस्कारों के साथ दीक्षित कर रहे हैं।