विधि : सैलरी के पत्ते हटाकर डंडी को छील लें। उसके 4'' के टुकड़े बनाकर एक डंडी को बीच से चीर लें। फिर बारीक-बारीक काट लें। एक बर्तन में मक्खन गर्म कर मैदा धीमी आँच पर हल्का गुलाबी भून लें। एक सेर पानी डालें व उबाल आने पर सैलरी डाल दें।
नमक, चीनी मिला दें। धीमी आँच पर पकने दें। जब लगभग 3 पाव पानी रह जाए और सैलरी गल जाए तब दूध गर्म करके डाल दें। उतारकर क्रीम डाल दें। और सर्व करें।