• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. भारतीय व्यंजन
Written By ND

बेक्ड मठरी

अभिप्रिया जैन

बेक्ड मठरी अभिप्रिया जैन खाना खजाना
NDNAIDUNIA
सामग्री : मैदा 250 ग्राम, घी 100 ग्राम, नमक चुटकी भर, बैकिंग पावडर चुटकी भर, कालीमिर्च 8-10 दाने, ठंडा पानी, जीरा या अजवाइन स्वादानुसार।

विधि :
मैदा, नमक एवं बैकिंग पावडर को छानकर एक बर्तन में रख लें और छने हुए मैदे में कालीमिर्च पीसकर मिला लें। उसके बाद 100 ग्राम घी लेकर पूरे मैदे में ऊँगलियों की सहायता से मिलाएँ और ठंडे पानी से गूँथ लें।

जब पूरा आटा गूँथ जाए तो उसे गीले कपड़े से ढँक दें। करीब 5 से 10 मिनट तक रखे रहें। उसके बाद पूरे मैदे को बेलकर गोलाकार या लंबाकार आकार देकर काट लें। काटने के बाद बैकिंग ट्रे में रखकर गरम ओवन में 300 फेरेनहाइट पर रख दें। जब मठरिया ब्राउन रंग की हो जाएँ तो निकाल लें। ये मठरियाँ भी उतनी स्वादिष्ट व खस्ता बनेंगी, जितनी आप तलकर बनाती हैं।