• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. भारतीय व्यंजन
  6. केसरिया कचोरी
Written By ND

केसरिया कचोरी

- राजकुमारी वी. अग्रवाल

होली स्पेशल व्यंजन
ND


सामग्री : 150 ग्राम उबले आलू छिले व मैश किए, लाल मिर्च पावडर, अमचूर पावडर, पिसी हरी मिर्च, चाट मसाला, अदरक पिसी, सौंफ दरदरी, नमक स्वादानुसार (सभी अंदाज से)। कवर के लिए सामग्री : 2 कप बारीक सूजी, 1 कप मैदा, 2 टी स्पून तेल, 1/2 टी स्पून नमक, चुटकी भर केसरिया रंग, थोड़ा-सा दूध गूँथने के लिए, तलने के लिए तेल।

विधि : सूजी में मैदा, नमक, रंग व तेल मिला कर दूध डालकर सख्त गूँथ लें। आलू में सभी मसाले मिलाकर तैयार कर लें। सूजी की छोटी-छोटी लोई लें व आलू मसाला भरकर, कचोरियाँ तैयार कर लें।

अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें व मध्यम आँच पर सभी कचोरियों को सुनहरी होने तक तल लें। गर्मागर्म केसरिया कचोरी को हरी व मीठी चटनी के साथ पेश करें और होली के पावन पर्व का आनंद उठाएँ।