शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. भारतीय व्यंजन
  4. Homemade Ice Cream Milkshakes
Written By

समर सीजन में ऐसे बनाएं बच्चों का पसंदीदा कलरफुल आइसक्रीम शेक

समर सीजन में ऐसे बनाएं बच्चों का पसंदीदा कलरफुल आइसक्रीम शेक - Homemade Ice Cream Milkshakes
सामग्री :
 
4 छोटी कटोरी आइसक्रीम, दूध 4 प्याले, पाइनापल ज्यूस आधा प्याला, चीनी एक प्याला, एक छोटा पैकेट रंग-बिरंगी चॉकलेट बॉल्स, क्रीम आधा प्याला, वेनिला सत आधा छोटा चम्मच, हरा व लाल रंग एक-एक बूंद, कुटी बर्फ आवश्यकतानुसार।
 
विधि :
 
सबसे पहले दूध, चीनी व वेनिला को मिक्सी में पीसकर उसमें क्रीम व ज्यूस मिला दें। कुल मिश्रण के 3 भाग करें। एक भाग में हरा रंग, दूसरे में लाल तथा तीसरा यूं ही छोड़ दें। अब 6 गिलासों में इस मिश्रण को भरें। ऊपर से कुटी हुई बर्फ थोड़ी-थोड़ी डालें। 
 
3-4 रंगीन बॉल प्रत्येक गिलास में डालें। ऊपर से आइसक्रीम डालें और चम्मच से थोड़ा-सा मिलाकर बच्चों का पसंदीदा व्यंजन कलरफुल आइसक्रीम शेक पेश करें।
 
ये भी पढ़ें
बाल कविता : कुछ न कुछ करते रहना है