शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. भारतीय व्यंजन
  4. Kairi ki Chutney And Its Benefit
Written By

कैसे बनाएं कैरी की खट्टी-मीठी चटनी, पढ़ें सरल विधि और उसके 4 फायदे

कैसे बनाएं कैरी की खट्टी-मीठी चटनी, पढ़ें सरल विधि और उसके 4 फायदे। Kairi ki Chutney - Kairi ki Chutney And Its Benefit
सामग्री : 
 
3 कैरी, 1 प्याज, 50 ग्राम पुदीना, आधा छोटा चम्मच जीरा, गुड़ 1 डली या अपने स्वाद के अनुसार, लाल मिर्च आधा छोटा चम्मच, नमक स्वादानुसार। 
 
विधि : 
 
सबसे पहले कैरी और प्याज को मध्यम आकार या छोटे टुकड़ों में काट लें। अब इन्हें मिक्सर के जार में डालें और सभी मसाले ऊपर से डालकर पीस अपने स्वाद के अनुसार नमक, मिर्च या गुड़ की मात्रा बढ़ाई जा सकती है। कैरी की चटनी तैयार है। 
 
कैरी की चटनी के फायदे :
 
* कच्चे आम यानी कैरी की चटनी का नियमित सेवन खाने का स्वाद तो बढ़ाएगा ही, विटामिन-सी, ए और बी की भी पूर्ति करेगी। 
 
* इसके सेवन से गर्मी के दुष्प्रभावों से बचा जा सकता है। 
 
* यह प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और नई कोशिकाओं के निर्माण में सहायक है।
 
* इसके अलावा पेट और पाचन संबंधी समस्याओं में यह फायदेमंद है।

 
ये भी पढ़ें
Summer Health Tips : गर्मी में प्याज खाने के 10 जबरदस्त फायदे