• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. भारत-पाकिस्तान तनाव
  3. भारत पाकिस्तान तनाव न्यूज
  4. drone captures jaish terrorists hiding in building moments before pulwama encounter video
Last Modified: गुरुवार, 15 मई 2025 (17:33 IST)

ऑपरेशन सिंदूर : कश्मीर में आतंकियों के एनकाउंटर का वीडियो, ड्रोन से पता लगाकर किया खात्मा

Operation Sindoor
ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने आतंकियों की खात्मे का संकल्प ले लिया है। अब सेना ढूंढकर-ढूंढकर आतंकियों का खात्म कर रही है। जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में एक हाईप्रोफाइल मुठभेड़ का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। ड्रोन फुटेज में तीन आतंकियों को शेड में छिपे देखा गया। 
 
एक आतंकवादी को कांक्रीट के खंभे के पीछे राइफल लिए खड़ा पाया गया जबकि अन्य दो टूटे हुए टिन के शेड में बैठे थे। यह मुठभेड़ गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए ऑपरेशन का हिस्सा थी, जो पुलवामा जिले के त्राल इलाके में हुआ। 
मीडिया खबरों के मुताबिक इन तीनों आतंकियों ने शुरुआत में एक स्थानीय घर में शरण ली थी, लेकिन सेना और पुलिस की संयुक्त घेराबंदी के चलते उन्हें बाहर निकलना पड़ा। इसके बाद आतंकियों को शेड में छिपते देखा गया, जहां ड्रोन ने उनकी लोकेशन सटीक पकड़ ली और फिर ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।
 
ये भी पढ़ें
लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि से सम्मानित नीरज चोपड़ा, जानिए कितनी होगी सैलरी और क्या मिलेंगी सुविधाएं