मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. करियर
  4. »
  5. आईएमए कॉन्क्लेव इंदौर 2013
  6. आईएमए कॉन्क्लेव 19 और 20 जनवरी को
Written By WD

आईएमए कॉन्क्लेव 19 और 20 जनवरी को

IMA  International Management Conclave | आईएमए कॉन्क्लेव 19 और 20 जनवरी को
इंदौर मैनेजमेंट एसोसिएशन (आईएमए) का इंटरनेशनल मैनेजमेंट कॉन्क्लेव 19 और 20 जनवरी 2013 को इंदौर में होगा। इस कॉन्क्लेव के खास मेहमान होंगे कुमार मंगलम् बिड़ला। कॉन्क्लेव की थीम होगी- 'ट्रांसफॉर्मिंग लीडरशिप- गेटिंग फ्यूजर रेडी'। इस विषय पर देश के उद्योगपति, कॉर्पोरेट्‍स और विचारक चर्चा करेंगे।

PR
यह जानकारी आईएम के प्रेसीडेंट शमित दवे और को-कॉन्क्लेव चेयरमैन 2013 विजय गोयल ने बताया कि आईएमए नेशनल बिजनेस आईकॉन अवॉर्ड 2013 कुमार मंगलम् बिड़ला को दिया जाएगा।

इस कॉन्क्लेव में कुमार मंगलम् बिड़ला, नारायण मूर्ति, डॉक्टर लिनस वॉन कस्टेलमर, हरीश बिजूर, मेजर जनरल, जीडी बक्षी, नरेश त्रेहन, डॉक्टर फेड्रिक हैकलीन, रवि चौधरी, डॉक्टर संतृप्त मिश्रा, आलोक केजरीवाल, उल्लास कामथ जैसे जाने माने उद्योगपति शामिल होंगे जो अपने विचार रखेंगे।

आईएमए इंटरनेशनल मैनेजमेंट कॉन्क्लेव के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें


इस बार इस कॉन्क्लेव की पार्टनर कंट्री स्विट्‍जरलैंड होगी। आईएमए स्थापना के 50 साल पूरे करने जा रहा है। इसके मद्देनजर यह इंटरनेशनल कॉन्क्लेव खास होगा। अभय प्रशाल में होने वाले इस भव्य आयोजन में देशभर के एक हजार एंटरप्रेन्योर्स, सीईओ, विचारक, कॉर्पोरेट्स और मैनेजमेंट स्टूडेंट्‍स शामिल होंगे।