• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. आप और आपका घर
Written By WD

कालीन की सफाई के टिप्स

कालीन
NDND
घर की सफाई करते समय अकसर हम कालीन को नजरअंदाज कर देते हैं, जबकि कालीन की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। हम जानते हैं कालीन की सफाई के कुछ टिप्स।

कालीन की सफाई के टिप्स :

* कालीन को ज्यादा समय तक चलाने के लिए छह महीने में एक बार ड्राईक्लीन जरूर कराएँ।

* अगर आप ड्राईक्लीनर के यहाँ कारपेट नहीं देना चाहतीं, तो उन्हें घर पर बुलवाकर कालीन साफ करवा सकती हैं। उनका कोई भी आदमी घर पर कालीन साफ करने का सोल्यूशन ला कर उसे साफ कर देगा।

* अगर कालीन बड़ा है, तो ड्राईक्लीनिंग ही एकमात्र उपाय है। यदि घर में धोया जा सकता है तो वाशिंग मशीन में या किसी की मदद से सॉफ्ट डिटर्जेंट से इसे धो सकती हैं।

* कालीन पर अगर चाय या कॉफी गिर जाए, तो उसे वैक्यूम क्लीनर से साफ न करें। इससे वैक्यूम क्लीनर खराब हो सकता है।

* कालीन को झाड़ू से साफ नहीं करें। इससे रोएँ खराब हो सकते हैं। कारपेट ब्रश से ही साफ करें।

* महीने में एक बार कालीन बाहर निकाल कर झड़वा लें और धूप जरूर लगाएँ।

* जहाँ तक हो सके गहरे रंग के कालीन ही खरीदें इस पर धूल आदि नजर नहीं आती। कालीन घर के डेकोर को ध्यान में रख कर ही पसंद करें।

* कालीन को लंबे समय तक चलाने एवं धूल,मिट्टी से बचाने के लिए कालीन पर ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक शीट बिछा सकती हैं।

* अगर आप कई दिनों के लिए बाहर जा रही हैं, तो उसे रोल करके रख दें।

* वॉल-टू-वॉल कारपेट लगवाते समय उसे फर्श पर ठीक से बिछाएँ। यदि सोल्यूशन सही तरीके से नहीं लग पाया तो कालीन जगह-जगह से उखड़ जाएगा जिसमें पैर फँस कर गिरने का खतरा रहता है।

* वॉल-टू-वॉल कारपेट की सफाई कोने तक करें। अकसर इसके नीचे कीड़े भी लग जाते हैं।