• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. हॉलीवुड से
  4. Priyanka Chopra
Written By
Last Modified: मंगलवार, 31 जनवरी 2017 (16:53 IST)

द लेट शो विद स्टीफन कोलबर्ट में नजर आएंगी प्रियंका

द लेट शो विद स्टीफन कोलबर्ट में नजर आएंगी प्रियंका - Priyanka Chopra
विभिन्न अंतरराष्ट्रीय शो में अपनी हाजिरजवाबी से सभी को प्रभावित कर चुकी प्रियंका चोपड़ा अब ‘द लेट शो विद स्टीफन कोलबर्ट’ के शो में नजर आएंगी। प्रियंका इससे पूर्व ‘‘टू नाइट शो स्टारिंग जिमी फेलोन’’, ‘‘ऐलन डीजेनरेस शो’’ जैसे लोकप्रिय कार्यक्रमों में जिम्मी किमेल, केली और माइकल जैसे कलाकारों के साथ नजर आ चुकी हैं और उनके मिलनसार स्वभाव तथा हाजिरजवाबी की सभी ने सराहना की है ।
 
‘क्वांटिको’ के साथ अंतरराष्ट्रीय टेलीविजन जगत में अपनी जगह बनाने वाली 34 वर्षीय प्रियंका जल्द ही ‘बेवाच’ के जरिए हालीवुड में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगी।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
अमिताभ के सामने एक टेक में बोला 30 लाइनों का मोनोलॉग