• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Amitabh Bahchcan, Manoj Bajpayee, Sarakar 3
Written By

अमिताभ के सामने एक टेक में बोला 30 लाइनों का मोनोलॉग

अमिताभ के सामने एक टेक में बोला 30 लाइनों का मोनोलॉग - Amitabh Bahchcan, Manoj Bajpayee, Sarakar 3
बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर मनोज बाजपेयी ने अपनी आने वाली फिल्म 'सरकार 3' में 30 लाइनों का मोनोलॉग बोलकर चकित कर दिया है।
 
बॉलीवुड फिल्मकार राम गोपाल वर्मा इन दिनों अपनी सुपरहिट फिल्म 'सरकार' का तीसरा संस्करण बना रहे हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन की मुख्य भूमिका है। मनोज बाजपेयी भी फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं।
 
बताया जाता है कि सरकार 3 में मनोज ने 30 लाइनों का एक मोनोलॉग बोला है। इतने लंबे मोनोलॉग को बोलने के लिए मनोज ने सिर्फ़ एक टेक लिया।
सबसे बड़ी बात है कि इस सीन में मनोज के सामने कोई और नहीं, बल्कि खुद अमिताभ बच्चन थे, जिनके साथ फिल्म का ये सीक्वेंस फिल्माया गया है। 'सरकार 3' में अमिताभ अपने पुराने किरदार में हैं, जबकि मनोज एक शातिर राजनेता के किरदार में हैं। 
 
मनोज ने अपना काम तय शेड्यूल से भी कम वक़्त में पूरा कर लिया, क्योंकि एक शानदार अभिनेता होने की वजह से मनोज को अपने सींस करने में ज़्यादा वक़्त नहीं लगता।(वार्ता)