गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. हॉलीवुड से
  4. Office Christmas Party, Jennifer Aniston
Written By

ऑफिस क्रिसमस पार्टी का पोस्टर

ऑफिस क्रिसमस पार्टी का पोस्टर - Office Christmas Party, Jennifer Aniston
जोश गॉर्डन और विल स्पेक द्वारा निर्देशित कॉमेडी फिल्म 'ऑफिस क्रिसमस पार्टी' भारत में 9 दिसम्बर को प्रदर्शित हो रही है। ड्रीमवर्क्स पिक्चर्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट, ब्लूग्रास फिल्म्स और एंटरटेनमेंट 360 ने इसे मिलकर बनाया है। फिल्म में जेनिफर एनिस्टन, जेसन बेटमैन, ओलिबिया मन, टी.जे. मिलर, जिलियन बेल ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं। 'ऑफिस क्रिसमस पाटी' ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो अपना जॉब बचाने और अपने ग्राहकों को प्रभावित करने के लिए ऑफिस क्रिसमस पार्टी का आयोजन करता है। 
ये भी पढ़ें
शाहरुख से हिसाब बराबर करने का रणबीर के पास मौका