शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. हॉलीवुड से
  4. मैं जूलिया रॉबर्ट्स जैसा करियर चाहती थी : एलिजाबेथ बैंक्स
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 अप्रैल 2017 (18:24 IST)

मैं जूलिया रॉबर्ट्स जैसा करियर चाहती थी : एलिजाबेथ बैंक्स

मैं जूलिया रॉबर्ट्स जैसा करियर चाहती थी : एलिजाबेथ बैंक्स - मैं जूलिया रॉबर्ट्स जैसा करियर चाहती थी : एलिजाबेथ बैंक्स
अदाकारा एलिजाबेथ बैंक्स का कहना है कि उनका करियर उनकी सोच के बहुत विपरीत रहा है क्योंकि शुरू में वह ‘प्रिटी वुमेन’ स्टार जूलिया रॉबर्ट्स जैसी रोमांटिक कॉमेडी वाले रोल करना चाहती थीं। ‘पॉवर रेंजर्स’ की अदाकारा ने कहा कि जब उनका फिल्म करियर शुरू हुआ तो यह कुछ डरावना था।
 
उन्होंने कहा, ‘‘मैं असल में जूलिया रॉबर्ट्र्स बनना चाहती थी और तब उन्होंने रोमांटिक कॉमेडी बनाना बंद कर दिया। मेरा समय डरावना था।’’ लेकिन अदाकारा इस बात से खुश हैं कि अब कॉमेडी में मेलिसा मैक्कार्टी और एमी शुमेर जैसी कुछ दिलचस्प गैर पारंपरिक महिलाएं हैं।
 
बैंक्स का कहना है कि हालांकि उन्हें अपने जीवन को लेकर कोई शिकायत नहीं है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
अनुपम खेर ने महेश भट्ट को ‘सारांश’ में मौका देने के लिए कहा शुक्रिया