सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Anupam Kher, Saransh, Mahesh Bhatt
Written By

अनुपम खेर ने महेश भट्ट को ‘सारांश’ में मौका देने के लिए कहा शुक्रिया

अनुपम खेर ने महेश भट्ट को ‘सारांश’ में मौका देने के लिए कहा शुक्रिया - Anupam Kher, Saransh, Mahesh Bhatt
अनुपम खेर ने फिल्मकार-निर्माता महेश भट्ट को ‘‘सारांश’’ में अभिनय का मौका देकर बॉलीवुड में ब्रेक देने के लिए शुक्रिया कहा है। अनुपम खेर ने महेश भट्ट के प्रोडक्शन हाउस विशेष फिल्म्स की 30वीं वषर्गांठ पर ट्विटर के जरिये उन्हें बधाई दी।
 
खेर ने ट्वीट किया, ‘‘विशेष फिल्म्स के 30 साल के जश्न का हिस्सा बनना शानदार था। सारांश के लिये हमेशा महेश भट्ट साहब का कृतज्ञ रहूंगा।’’ भट्ट ने विशेष फिल्म के जरिये इस सफर का हिस्सा बनने के लिये अभिनेता का शुक्रिया अदा किया।
 
भट्ट ने लिखा, ‘‘जब कोई जिंदगी को आभार की तरह देखता है तो ये दुनिया जादुई जगह बन जाती है। मैं आपको मेरी इस यात्रा का हिस्सा बनने के लिये शुक्रिया कहता हूं। शुक्रिया।(भाषा)
ये भी पढ़ें
मुझे उस तरह के रोल नहीं मिले जो मैं करना चाहती थी