• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. धर्म-दर्शन
  3. हिन्दू धर्म
  4. benefits of chaturthi
Written By

संकष्टी गणेश चतुर्थी का व्रत क्यों रखा जाता है, क्या होगा फायदा

संकष्टी गणेश चतुर्थी का व्रत क्यों रखा जाता है, क्या होगा फायदा - benefits of chaturthi
Chaturthi 2023 : प्रतिमाह आने वाली संकष्‍टी चतुर्थी के दिन विघ्ननाशक भगवान श्री गणेश का पूजन किया जाता है। यह चतुर्थी सभी संकटों का हरण करने वाली तथा जीवन में खुशियां देने वाली मानी गई है।

धार्मिक शास्त्रों में इस दिन का बड़ा महत्व बतलाया गया है। यह व्रत श्री गणेश को प्रसन्न करने तथा उनकी कृपा पाने के लिए रखा जाता है। चूंकि चतुर्थी श्री गणेश की तिथि होने के कारण इस दिन व्रत-उपवास करके उनका पूजन करने से वे अपने भक्तों पर प्रसन्न होते है। 
 
आइए यहां जानते हैं इस संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत के फायदे- 
 
1. चतुर्थी के दिन पूर्ण मनोभाव से श्री गणेश पूजन करने से हर क्षेत्र में सफलता हासिल की जा सकती है। 
 
2. घर से नकारात्मक प्रभाव दूर करने के लिए संकष्टी चतुर्थी व्रत रखा जाता है। 
 
3. किसी भी माह की चतुर्थी व्रत पर भगवान शिव-पार्वती के पुत्र श्री गणपति का परिवारसहित पूजन करने से सारी विपदाएं दूर होती है।
 
4. श्री गणेश चतुर्थी व्रत सुख-समृद्धि, यश-कीर्ति, वैभव, चारों तरफ से सफलता देने वाला माना गया है। 
 
5. जीवन में श्री गणेश जी का आशीष पाना है तो चतुर्थी के दिन पूजन के समय उन्हें सिंदूर का तिलक करने के पश्चात स्वयं भी सिंदूर का तिलक करें, निश्चित ही आप पर उनकी कृपा होगी। 
 
6. संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत हर तरह की सफलता देने वाला माना गया है। अत: चतुर्थी पर पूजन के पश्चात श्री गणेश मंत्र 'ॐ गणेशाय नम:' या 'ॐ गं गणपतये नम: का 108 बार जाप अवश्य करें।
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
 
ये भी पढ़ें
परमा एकादशी का व्रत कैसे रखें?