1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. Nostradamus and Baba Venga's Predictions for 2025
Written By WD Feature Desk
Last Modified: गुरुवार, 24 जुलाई 2025 (17:03 IST)

क्या फिर लौटेगी महामारी! नास्त्रेदमस और बाबा वेंगा की भविष्यवाणी में छुपे 2025 में तबाही के संकेत

Baba Venga's prediction
Nostradamus and Baba Venga's Predictions for 2025: मानव इतिहास में भविष्यवाणियों का आकर्षण हमेशा से रहा है। अनिश्चितता के दौर में, लोग अक्सर उन आवाज़ों की ओर मुड़ते हैं जिन्होंने अतीत में सटीक भविष्यवाणियां की हों। ऐसे में, फ्रांसीसी भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस और बुल्गारिया की नेत्रहीन भविष्यवक्ता बाबा वेंगा का नाम सबसे ऊपर आता है। दोनों ने अपने निधन से पहले सदियों तक की भविष्यवाणियां की थीं – बाबा वेंगा ने सन् 5079 तक, जबकि नास्त्रेदमस ने 1566 में अपनी मृत्यु से पहले 6,338 भविष्यवाणियां। अब, साल 2025 को लेकर उनकी कुछ भविष्यवाणियां, खासकर महामारी की वापसी के संकेत, एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई हैं, जिससे लोगों के मन में 'क्या फिर मचेगी तबाही' का सवाल उठ रहा है।

2025 की भविष्यवाणियां: महामारी और विनाश के संकेत
मीडिया रिपोर्ट्स और इन भविष्यवक्ताओं की व्याख्याओं के अनुसार, नास्त्रेदमस और बाबा वेंगा दोनों ने 2025 के लिए कुछ चिंताजनक भविष्यवाणियां की हैं। नास्त्रेदमस ने 'अतीत से एक भयावह महामारी के लौटने' की चेतावनी दी है, जिसे उन्होंने 'किसी अन्य की तुलना में एक घातक दुश्मन' के रूप में वर्णित किया है। यह भविष्यवाणी विशेष रूप से पिछले कुछ वर्षों में आई वैश्विक महामारी के मद्देनजर अधिक प्रासंगिक लगती है।

वहीं, बाबा वेंगा ने 2025 को 'त्रासदी से भरा वर्ष' करार दिया है। उनकी भविष्यवाणियों में यूरोप में एक बड़े और विनाशकारी संघर्ष का भी जिक्र है, जो यूक्रेन पर चल रहे युद्ध को देखते हुए और भी परेशान करने वाला लगता है। कुछ व्याख्याएँ यह भी बताती हैं कि बाबा वेंगा ने विनाशकारी प्राकृतिक आपदाओं की एक श्रृंखला की भविष्यवाणी की है, जिसमें अमेरिका के पश्चिमी तट पर भूकंप और निष्क्रिय ज्वालामुखियों में विस्फोट शामिल हैं।

नास्त्रेदमस और बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों में लोगों की गहरी रुचि इसलिए है क्योंकि उनकी कई पूर्व भविष्यवाणियां जैसे 9/11 का हमला, राजकुमारी डायना की मृत्यु, या कोविड-19 महामारी सच साबित होने का दावा किया जाता है।

अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
 
ये भी पढ़ें
ये 3 राशियां हमेशा क्यों रहती हैं प्यासी और असंतुष्ट?